प्रवेश की तिथि :- प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 16 जून 2019 से
प्रवेश सूची का प्रकाशन :- जूलाई 2019 का प्रथम सप्ताह
प्रवेश की अंतिम तिथि :- स्थान रिक्त होने पर स्थानांतरण प्रकरण छोड़कर 31 जुलाई तक प्राचार्य स्वयं तथा 14 अगस्त तक कुलपति, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की अनुमति से प्राचार्य प्रवेश देने में सक्षम होंगे। परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने की स्थिति में प्रवेश की अंतिम तिथि महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की तिथि से 10 दिन तक अथवा विश्वविद्यालय-बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन, जो भी पहले हो मान्य होगी।
सूचना:- प्रत्येक संकाय/कक्षा में प्रवेश हेतु अलग-अलग प्रवेश आवेदन पत्र जमा करें। एक संकाय/कक्षा में प्रवेश आवेदन पत्र, दूसरे संकाय/कक्षा में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा। इन सभी आवेदन-पत्रों में आवश्यक प्रमाण-पत्रों की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।
1. सभी प्रवेश आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में दिया जाएं। आवेदन-पत्र निर्धारित राशि कार्यालय में जमा करने पर प्राप्त किया जा सकता है। यह राशि किसी भी कारण से लौटाई नहीं जाएगी।
2. आवेदन-पत्र स्वयं विद्यार्थी द्वारा ही भरा जाना चाहिए तथा पिता या पालक द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है।
प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों का होना अनिवार्य है-
1 पिछली संस्था का मूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्र
2 चरित्र प्रमाण-पत्र की मूलप्रति
3 पिछली कक्षा के अंकसूची की छायाप्रति
4 10 वीं कक्षा के अंकसूची की छायाप्रति
5 यदि अजा/अजजा या अन्य पिछड़ा वर्ग के हों तो तहसीलदार या राजस्व अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति
6 तहसीलदार या राजस्व अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र
7 यदि विद्यार्थी बी.पी.एल.श्रेणी का है तो बी.पी.एल.प्रमाण पत्र की छाया प्रति
8 यदि विद्यार्थी गत वर्ष में किसी परीक्षा में नहीं बैठे हों तो नोटरी द्वारा जारी अंतराल प्रमाण-पत्र (गेप सर्टिफिकेट)
9 तीन पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
विशेष:- शासकीय नियमानुसार यदि किसी विद्यार्थी ने किसी कक्षा में प्रवेश लिया हो और किन्हीं कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया हो अथवा अध्ययन बीच में बन्द कर दिया हो तो ऐसे विद्यार्थी को उसी कक्षा में पुनः प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
प्रवेश-संबंधी सूचना-
1. यदि विद्यार्थी एक संकाय छोड़ दूसरे संकाय में प्रवेश चाहे तो उसका गुणानुक्रम प्राप्तांकों से 5 प्रतिशत काटकर निर्धारित किया जावेगा।
2. विद्यार्थी अपनी उपाधि के लिए जो विषय लेना चाहता है उसका चयन सावधानी से करें। विषय परिवर्तन प्राचार्य की अनुमति के बिना नहीं होगा तथा निर्धारित अवधि के पश्चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
3. प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना घर पर नहीं भेजी जावेगी, प्रवेश-सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड (सूचना-पटल) पर लगा दी जायेगी। सूचना पहॅंूचाने की जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी।
4. प्रवेश-सूची जारी होने के सात दिनांें के अन्दर शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा।
5. घोषित प्रवेश-सूची की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि के बाद स्थान रिक्त होने पर सभी कक्षाओं में नियमानुसार प्रवेश हेतु विलंब शुल्क रूपये 100/- अशासकीय मद में अतिरिक्त शुल्क के रूप में लिया जावेगा, तथापि ऐसे प्रकरणों में 30 जुलाई के पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
6. शासन/विश्वविद्याालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रवेश हेतु निर्धारित सीट, संकाय व विषय के साथ-साथ सभी का पालन महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा।
7. प्रवेश-संबंधी प्राचार्य का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
पात्रता संबंधी सूचना-
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार छात्रों को विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर ही प्रवेश दिया जायेगा-
1ण् माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर, बोर्ड आॅफ सेकेन्डरी एजूकेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित
(बारहवीं) परीक्षा उत्तीर्ण को छोड़कर अन्य बोर्ड अथवा प्री डिग्री यूनिवर्सिटी परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा।
2ण् इस विश्वविद्यालय को छोड़कर यदि छत्तीसगढ़ के अन्य विश्वविद्यालय या छत्तीसगढ़ के बाहर के परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को इस विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय नामांकन संबंधी सूचना-
1 प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्रों को नामांकन फार्म भरना होगा।
2 प्रथम वर्ष में संकाय परिवर्तन पश्चात् प्रवेश लेने पर नामांकन शुल्क देना होगा एवं नामांकन फार्म भरना होगा।
3 प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के नामाकंन अंक सम्बधी फार्म आॅनलाईन के माध्यम से छात्र/छात्राओं को स्वयं भरना होगा।
4 अमहाविद्यालयीन उत्तीर्ण छात्रों को नियमित प्रवेश लेने पर नामांकन शुल्क देना होगा एवं नामांकन फार्म भरना होगा।
नोट:- नामांकन क्रमांक के लिए समस्त कक्षाओं की अंकसूचियों (अनुत्तीर्ण कक्षा सहित) की छायाप्रतियाॅं, पात्रता प्रमाण-पत्र की मूल प्रति तथा गैप होने पर गैप सर्टिफिकेट की मूल प्रति नामांकन फार्म के साथ संलग्न करना होगा।