छात्रवृत्ति योजना :- महाविद्यालय में शासन की येाजनानुसार अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति उपलब्ध है साथ ही बी.पी.एल. छात्र/छात्राओं के लिए बी.पी.एल. छात्रवृत्ति तथा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना लागू है। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष के हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 80ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ के लिए प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना भी क्रियान्वीत होती है।